Asclepius Diabodoc Ras uses in Hindi – शुगर को डायबिटीज और मधुमेह भी कहा जाता है। यह बीमारी खराब जीवनशैली के कारण होता है और अनुवाशिंक भी हो सकता है। शुगर होने से शरीर के पैन्क्रियाज में इन्सुलिन की कमी हो जाती है, मतलब इन्सुलिन की मात्रा कम पहुंचता है तब खून में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा हो जाती है। इसी स्थिति को डायबिटीज या शुगर कहते हैं। अगर इन्सुलिन को समझना चाहें तो, इन्सुलिन एक तरह का हार्मोन होता है जो शरीर के अंदर पाचन ग्रंथि से बनता है। इन्सुलिन का काम भोजन को पचा कर ऊर्जा में बदलना होता है। ऐसे में ये बहुत महत्वपूर्ण हो जाता कि इस बात का ध्यान रहना चाहिए कि मधुमेह के मरीज कब क्या खा रहे हैं। इसी बिमारी के खासकर AWPL ने Diabodoc Ras बनाया है जिसका परिणाम अद्भुत और बहुत अच्छा है।
डायबोडाक रस एस्क्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड का शुगर या डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही असरदार प्रोडक्ट है। यह दवा किसी भी लेवल के शुगर के मरीजों में इस्तेमाल किया जाता है। जो भी शुगर के पेशेंट इंसुलिन लेते हो या सुबह खाली पेट टेबलेट खाते हैं उन सभी मरीजों के लिए ये रामबाण औषधि है। ५-६ महीने लगातार प्रयोग करने के बाद इस प्रोडक्ट का बहुत ही अच्छा रिजल्ट आपको दिख जाएगा। डायबिटीज रस को 5 से 6 महीने तक लगातार इस्तेमाल करने पर शुगर के पेशेंट का शुगर लेवल हमेशा के लिए लेवल में कर देता है और उसको कण्ट्रोल और मेंटेन रखता है।
Table of Contents:
शूगर/मधुमेह/डायबिटीज के लक्षण –
डायबोडॉक रस का नुकसान (Diabodoc Ras side effects in Hindi)
डायबोडॉक रस के लाभ (Diabodoc Ras benefits in Hindi)
Asclepius Wellness Product डायबोडॉक रस के परहेज–
डायबोडॉक रस प्रयोग करने की विधि (Diabodoc Ras uses in Hindi)-
डायबोडॉक रस कीमत (Asclepius Diabodoc Ras price)-
Composition of Diabodoc / Diabodoc Ingredients
निष्कर्ष–
FAQs –
1. क्या Diabodoc Ras एक आयुर्वेदिक दवा है ?
2. क्या Diabodoc Ras इन्सुलिन बनाने में मदद करता है ?
3. Diabodoc Ras किस कंपनी का आता है?
4. क्या Diabodoc Ras ऑनलाइन किसी पोर्टल से मिल सकता है ?
5. Diabodoc Ras की कीमत क्या है?
शूगर/मधुमेह/डायबिटीज के लक्षण –
1. बहुत ज्यादा प्यास लगना
2. बार-बार पेशाब का लगना
3. आँखों की रोशनी कम हो जाने का समस्या
4. कोई भी चोट या जख्म देरी से भरना
5. हाथों, पैरों तथा गुप्तांग पर खुजली वाले जख्म का बनना।
6. बार-बार फोड़े-फुंसियां का निकलना
7. बार-बार चक्कर आना
8. चिड़चिडापन जैसा मन होना
9. वजन धीरे-धीरे कम होना
10. मतली उलटी जैसी समस्या
11. बाल गिरना/झड़ना
12. बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी
आज हम इस आर्टिकल या लेख के माध्यम से (Diabodoc Ras in Hindi) डायबोडॉक रस के फायदे, उपयोग और कीमत के साथ सम्पूर्ण जानकारी को जानेंगे.
डायबोडॉक रस का नुकसान (Diabodoc Ras side effects in Hindi)
AWPL Diabodoc Ras एक 100% शुद्ध आयुर्वेदिक प्रोडक्ट/औषधि है जिसका कोई भी नुकसान या साइड इफेक्ट नही है.
डायबोडॉक रस के लाभ (Diabodoc Ras benefits in Hindi)
AWPL Diabodoc Ras ke fayde in Hindi (AWPL Product Diabodoc Ras result in Hindi)
1. डायबिटीज/शुगर नियंत्रित करता है।
2. रक्त में बढे हुए ग्लूकोज की मात्रा को कम करता है।
3. कमजोरी व् थकावट दूर करके शरीर को मजबूती प्रदान करता है।
4. शरीर में इन्सुलिन बनाने का कार्य करता है।
5. पाचन क्रिया दुरुश्त करता है।
Asclepius Wellness Product डायबोडॉक रस के परहेज–
1. अचार ,इमली, निम्बू, चटनी आदि जैसे खट्टे पदार्थों के सेवन से परहेज करें इत्यादि
2. बेहतर परिणाम के लिए ठन्डे पानी का सेवन न करे.
3. तेल मसाला, कोल्ड ड्रिंक्स ,ठंडा पेय पदार्थ का सेवन न करें.
4. मार्केट के सभी तले भुने समान खाना बंद कर दें.
5. मीठी चीज़ों का सेवन ना करें
6. आलू और मैदा से बनी चीज़ों से परहेज करें।
7. फूल फैट दूध, फ्रूट जूस, फ्लेवर दही से परहेज करें।
8. दिन में 3-4 लीटर पानी अवश्य पियें.
9. पानी वाले फल एवं सलाद का सेवन फायदेमंद होगा
10. शराब का सेवन न करें
अगर बोतल लिकिज ना हो तभी खरीदें
इस आयुर्वेदिक रस का सेवन करते समय आपको परहेज का ध्यान देना अति आवश्यक होता है. क्योंकि यदि आप परहेज नहीं करेंगे तो इसका उचित या अच्छे परिणाम नहीं मिलेगा. बेहतर परिणाम के लिए आप परहेज पर जरूर ध्यान दें.
डायबोडॉक रस प्रयोग करने की विधि (Diabodoc Ras uses in Hindi)-
1. बेहतर परिणाम के लिए बोतल को खोलने के बाद 1 महीने के अन्दर आपको इसका उपयोग कर लेना है
2. Diabodoc Ras रस का इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्छी तरह से जरूर हिला लें।
3. डायबोडॉक रस का इस्तेमाल दिन में दो बार (सुबह और शाम) कर सकते हैं|
4. सुबह भोजन के बाद 20ml और शाम को भोजन के बाद 25ml गुनगुने पानी के साथ लीजिये या चिकित्सीय परामर्श के अनुसार ले|
5. भोजन करने से 1 घंटे बाद दवा का प्रयोग करे.
डायबोडॉक रस कीमत (Asclepius Diabodoc Ras price)-
AWPL डायबोडॉक रस रस का प्राइस या कीमत दो प्रकार का होता है, एक MRP Rate और दूसरा DP Rate. जो व्यक्ति एस्क्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड (Asclepius Wellness Pvt. Ltd.) कंपनी का टीम वर्कर होगा उसके लिए डीपी रेट (DP Rate) निर्धारित है. जो व्यक्ति एस्क्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड (Asclepius Wellness Pvt. Ltd.) का टीम वर्कर नहीं होगा जिसे हम ग्राहक कहते हैं उसके लिए Retail Rate यानी एमआरपी रेट (MRP Rate) लिए जाते हैं जो कि निम्न है –
MRP Price. 1492/-
DP Price. 1243/-
SP. 8
Net Quantity. 1000ml
Composition of Diabodoc / Diabodoc Ingredients
1. करेला रस 20%
2. जामुन रस 20%
3. ग्वारपाठा 20%
4. गुरमार रस 20%
5. त्रिफला रस 20%
डायबोडॉक रस को कैसे ऑर्डर करें –
आप डायबोडॉक Ras अपने शहर के किसी एस्क्लेपियस वैलनेस के किसी भी नजदीकी C&F या Franchise से ले सकते है या Order करने के लिए आप इस फ़ोन नंबर पर कॉल या व्हाट्सप्प करें = 9982802053
निष्कर्ष–
मैं उम्मीद के साथ आशा करता हूं कि यह लेख “Diabodoc Ras in Hindi” आपको बहुत अच्छा लगा होगा और साथ ही साथ आपको “Asclepius Wellness Products” के बारे में आपको बहुत अच्छी जानकारी पता चल गई होगी.
सभी Asclepius Wellness Products details हिंदी में आप AWPL Product Details in Hindi पर पढ़ सकते हैं. अगर आप यूट्यूब (Youtube) पर AWPL के सभी प्रोडक्ट की जानकारी हिंदी में विडिओ के माध्यम से देखना चाहते हैं तो यूट्यूब चैनल @RiyaWebSolutions पर जाकर देख सकते है। अगर आपका कोई भी सुझाव हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
FAQs –1. क्या Diabodoc Ras एक आयुर्वेदिक दवा है ?
Ans. हाँ, ये १००% शुद्ध आयुर्वेदिक दवा है
2. क्या Diabodoc Ras इन्सुलिन बनाने में मदद करता है ?
Ans. बिलकुल, Diabodoc Ras इन्सुलिन बनाने में मदद करता है।
3. Diabodoc Ras किस कंपनी का आता है?
Ans. इम्यूनोडॉक रस “Asclepius Wellness Pvt. Ltd.” का प्रोडक्ट् है.
4. क्या Diabodoc Ras ऑनलाइन किसी पोर्टल से मिल सकता है ?
Ans. नहीं, अच्छा होगा कि आप अपने नजदीकी किसी AWPL डिस्ट्रीब्यूटर्स से इस दवा का खरीदारी करे या आप एस्क्लेपियस वैलनेस के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं।
5. Diabodoc Ras की कीमत क्या है?
Ans. जैसा की पोस्ट में पहले ही बता चूका हूँ कि इसकी कीमत के दो प्रकार हैं। अगर आप इस कंपनी से जुड़ जाते हैं तो आपको 20% डिस्काउंट में प्रोडक्ट मिलेगा और साथ ही उसपर SP पॉइंट भी मिलेग।